बरेली: अच्छी साख वाली राइस मिलों से ही कराई जाए धान की कुटाई

बरेली: अच्छी साख वाली राइस मिलों से ही कराई जाए धान की कुटाई

बरेली, अमृत विचार। मंडल के धान खरीद नोडल अधिकारी एवं पीसीएफ के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने धान खरीद की व्यवस्थाएं परखीं। धान खरीद में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। ये भी पढ़ें – रोटरी क्लब …

बरेली, अमृत विचार। मंडल के धान खरीद नोडल अधिकारी एवं पीसीएफ के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने धान खरीद की व्यवस्थाएं परखीं। धान खरीद में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक केंद्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

ये भी पढ़ें – रोटरी क्लब बरेली साउथ मेले में लगे लुभावने स्टाल, लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त

नोडल अधिकारी ने शाहजहांपुर की रोजा मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर बरेली स्थित सर्किट हाउस में आरएफसी जोगिन्दर सिंह, आरएमओ सचिन कुमार व क्रय संस्थाओं के मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा बैठक की। सभी क्रय संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि अच्छी साख एवं क्षमता वाली राइस मिलों से ही धान की कुटाई कराई जाए।

शाहजहांपुर की रोजा मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण में पाया गया कि सभी क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी उपस्थित हैं। बोरा, इलेक्ट्राॅनिक कांटा नमी मापक यंत्र आदि उपकरण उपलब्ध हैं। मंडी में धान की आवक हुई है, लेकिन नमी 22 से 25 प्रतिशत होने के कारण धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। किसानों से बात कर कहा कि धान को सुखाकर 17 प्रतिशत नमी कर केंद्रों पर लाए।

निरीक्षण के बाद दोपहर तीन बजे बरेली आकर सर्किट हाउस में धान खरीद की समीक्षा बैठक की। समीक्षा में पाया गया कि धान में 17 प्रतिशत से अधिक नमी होने के कारण अभी तक किसी भी जनपद में धान खरीद आरंभ नहीं हुई है। बीते साल बरेली मंडल में 521 धान क्रय केंद्र बने थे, जिसके सापेक्ष अब तक 522 क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं।

धान खरीद के लिए किसानों के सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि शाहजहांपुर में मात्र 06 प्रतिशत ही किसानों का सत्यापन हुआ है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शाहजहांपुर को निर्देश दिए गए कि उपजिलाधिकारियों से वार्ता कर किसानों का सत्यापन कराया जाए। बरेली मंडल में 522 क्रय केंद्रों के सापेक्ष 124 क्रय केंद्रां पर हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति हो चुकी है। शेष क्रय केंद्रों पर ठेकेदारों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: अवकाश के बाद ओपीडी में उमड़ी भीड़, पहुंचे 1580 नए मरीज