लखनऊ: महिलाओं को हनीट्रैप करने वाला अधिवक्ता गिरफ्तार, फर्जी जज बनकर करता था कांड

लखनऊ: महिलाओं को हनीट्रैप करने वाला अधिवक्ता गिरफ्तार, फर्जी जज बनकर करता था कांड

लखनऊ, अमृत विचार। फर्जी जज बनकर महिलाओं को हनीट्रैप कर ठगने वाले एक शातिर जालसाज को हजरतगंज और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान कानपुर के नवाबगंज निवासी विष्णु शंकर गुप्ता (30) के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से अधिवक्ता है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने …

लखनऊ, अमृत विचार। फर्जी जज बनकर महिलाओं को हनीट्रैप कर ठगने वाले एक शातिर जालसाज को हजरतगंज और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान कानपुर के नवाबगंज निवासी विष्णु शंकर गुप्ता (30) के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से अधिवक्ता है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि विष्णु शंकर पहले कोर्ट में प्रैक्टिस करता था, प्रैक्टिस अच्छी नहीं चली तो वह फर्जी जज बन गया। अखबारों या मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए विज्ञापन देने वाली अमीर महिलाओं को ही वह अपना निशाना बनाता था और खुद को सिविल जज बताकर उनका भरोसा जीत लेता था। इसके बाद महिलाओं का यौनशोषण व आर्थिक शोषण करता था। प्रॉपर्टी, कार व अन्य महंगे सामान खरीदने के नाम पर पैसे लेता था और मोबाइल स्विच ऑफ करके रफूचक्कर हो जाता था। हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि आरोपी दो दर्जन से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना चुका था और कानपुर में भी उसके खिलाफ पूर्व से पांच जालसाजी के मामले दर्ज हैं।

हजरतगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर 43.50 लाख रुपए नगद, पांच लाख के जेवर और दो आईफोन ठगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी को फंसाने के लिए अखबार में शादी के लिए एक फर्जी विज्ञापन दिया। विज्ञापन में दिये गए नंबर पर कॉल कर विष्ण शंकर ने खुद को सिविल जज बताकर मिलने की इच्छा जताई। साइबर क्राइम सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
Bahraich News : कृषि मंत्री बोले इतिहास से किया गया छेड़छाड़, पूरे में आक्रांताओं के प्रति है नाराजगी
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत