कानपुर हादसा वीडियो: पुलिस से राजू बोला- प्रसाद के रूप में पी थी शराब, यहां सुने पूरा कबूलनामा

कानपुर हादसा वीडियो: पुलिस से राजू बोला- प्रसाद के रूप में पी थी शराब, यहां सुने पूरा कबूलनामा

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब आरोपित ट्रैक्टर चालक राजू का कबूलनामा सामने आया है। राजू ने पुलिस को बताया कि उसने पूरे रास्ते में तीन बार शराब पी थी। जिस समय हादसा हुआ, उसे कुछ समझ नहीं आया। …

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब आरोपित ट्रैक्टर चालक राजू का कबूलनामा सामने आया है। राजू ने पुलिस को बताया कि उसने पूरे रास्ते में तीन बार शराब पी थी। जिस समय हादसा हुआ, उसे कुछ समझ नहीं आया। आरोपित राजू बोला कि पूजा के बाद प्रसाद के रूप में शराब पी थी।

आरोपित ने यह भी बताया कि उसने लौटते वक्त साढ़ चौराहे के पास साथी एक बोतल शराब ली थी। जिसमें दोनों लोगों ने आधी-आधी पी थी। इसके बाद उसने ट्रैक्टर चलाया था। आरोपित का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 26 मौतों का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक राजू चार दिन तक फरार रहा है। साढ़ इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित राजू को साढ़ में बन रहे डिफेंस कारीडोर नहर के किनारे से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: दूल्हे के साथ बग्घी पर चढ़ने को लेकर बारातियों में मारपीट, VIDEO वायरल