‘ब्रांड इंडिया’ बनाने के लिए गुणवत्ता पर देना होगा खास जोरः पीयूष गोयल

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘ब्रांड इंडिया’ का निर्माण जरूरी है जिसमें उद्योग जगत अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कर मदद कर सकता है। यह भी पढ़ें- ISRO तैयार, करेगा वनवेब के 36 उपग्रहों …
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘ब्रांड इंडिया’ का निर्माण जरूरी है जिसमें उद्योग जगत अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कर मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- ISRO तैयार, करेगा वनवेब के 36 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित
गोयल ने यहां भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की तरफ से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता मानक अनुपालन सुनिश्चित करने वाले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक परिषद (एफएसएसएआई) और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जैसे संगठनों के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मंत्रालय के अलावा क्यूसीआई से भी इन संगठनों के बीच सम्मिलन स्थापित करने का अनुरोध करूंगा। इससे हमारा बनाया हुआ निवेश परिवेश लगातार मजबूत हो सकता है और भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का मिशन पूरा करने में मदद कर सकता है।’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता बेहतर होने से ‘ब्रांड इंडिया’ को परिभाषित किया जा सकेगा। गोयल ने इसके पहले भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे में अधिक महिलाओं को आने की जरूरत है। उन्होंने आईसीएआई से भारत की चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्मों को विश्वस्तरीय कंपनियां बनाने के लिए प्रयास करने को भी कहा।
यह भी पढ़ें- एनसीबी-भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता, ईरानी नाव से 200KG हेरोइन बरामद, छह गिरफ्तार