एनसीबी-भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता, ईरानी नाव से 200KG हेरोइन बरामद, छह गिरफ्तार

एनसीबी-भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता, ईरानी नाव से 200KG हेरोइन बरामद, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली। एनसीबी और भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कोच्चि कोस्ट के एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। ड्रग्स के अलावा वोट पर सवार छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह …

नई दिल्ली। एनसीबी और भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कोच्चि कोस्ट के एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। ड्रग्स के अलावा वोट पर सवार छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- गजेन्द्र शेखावत ने ऑस्ट्रेलिया की जल मंत्री से की मुलाकात, इन अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

बता दें, ऑपरेशन के तहत 200 किलोग्राम की संदिग्ध हेरोइन को जब्त किया है। एनसीबी के मुताबिक इंडियन नेवी के साथ एक अभियान के तहत कोच्चि से ईरानी एक नाव जा रही थी। सूचना मिलने पर पूछताछ की गई तो वहां बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद हुई। फिलहाल अभी वोट पर मौजूद छह लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- ‘LG साहब ने मुझे मेरी पत्नी से ज्यादा लव लेटर लिखे’, केजरीवाल का तंज