बरेली: रंगकर्मी सुनील शानबाग के सम्मान में विंडरमेयर में होगा थिएटर फेस्टिवल

बरेली: रंगकर्मी सुनील शानबाग के सम्मान में विंडरमेयर में होगा थिएटर फेस्टिवल

बरेली, अमृत विचार। दया दृष्टि चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से संचालित विंडरमेयर थिएटर में 7-9 अक्टूबर तक 20 कलाकारों की टीम के साथ देश के जाने-माने नाटककार सुनील शानबाग के सम्मान में सुनील शानबाग रेट्रोस्पेक्टिव का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को विंडरमेयर थिएटर में प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के चेयरमैन डा. बृजेश्वर सिंह ने जानकारी दी। …

बरेली, अमृत विचार। दया दृष्टि चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से संचालित विंडरमेयर थिएटर में 7-9 अक्टूबर तक 20 कलाकारों की टीम के साथ देश के जाने-माने नाटककार सुनील शानबाग के सम्मान में सुनील शानबाग रेट्रोस्पेक्टिव का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को विंडरमेयर थिएटर में प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के चेयरमैन डा. बृजेश्वर सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी रंगकर्मी के नाटकों पर आधारित थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – बरेली: संस्कृति की रक्षा के लिए महिलाओं ने भी उठाए हैं शस्त्र

फेस्टिवल में कुमुद मिश्रा सहित अन्य फिल्म व थिएटर जगत की हस्तियां शामिल रहेंगी। तीन दिवसीय इस फेस्टिवल की शुरुआत शायर वसीम बरेलवी करेंगे। फेस्टिवल में 7 अक्टूबर को ब्लैन्क पेज व सोल का मंचन किया जाएगा। यह नाटक हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़ भाषाओं में है। दर्शकों की सुगमता के लिए मंचन से पहले बुकलेट दी जाएगी, जिससे किसी भी भाषा का अवरोध न हो। वहीं, दूसरे व तीसरे दिन वर्ड्स हैव बीन अटर्ड, सेम, सेम वट डिफरेंट नामक नाटकों का मंचन किया जाएगा। तीनों दिन पहले आओ, पहले पाओ के तहत निशुल्क प्रवेश होंगे।

ये भी पढ़ें – बरेली: पुरुषों से कमतर नहीं महिलाएं, बढ़ रहीं आगे