हल्द्वानी: छह-सात अक्टूबर को बारिश का अलर्ट, अधिकारियों को आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ सतर्क रहने के निर्देश

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग की छह व सात अक्टूबर को बारिश के ऑरेंज अलर्ट को लेकर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम गर्ब्याल ने कहा कि मौसम विभाग ने छह को बारिश का ऑरेंज व सात को हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग की छह व सात अक्टूबर को बारिश के ऑरेंज अलर्ट को लेकर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
डीएम गर्ब्याल ने कहा कि मौसम विभाग ने छह को बारिश का ऑरेंज व सात को हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों व आपदा प्रबंधन संसाधनों के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर जिले में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने पर पेड़ों के त्वरित निस्तारण, बारिश के बाद बैराज नदियों, नालों में तेज जल प्रवाह के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने लोनिवि के सभी खंडों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील मार्गों पर छह व सात अक्टूबर के लिए जेसीबी, गैंग कर्मचारियों की तैनाती रखने को कहा है। उन्होंने जिला, परगना, ब्लॉक व संबधित क्षेत्रों में अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने, मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम के साथ ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र नंबर 05942-231178, 231179 तथा टोल फ्री नंबर 1077 पर आवश्यक तौर से दर्ज कराने को कहा है।