त्रिलोदकी गंगा पर 4 सदस्यीय कमेटी एक माह में देगी रिपोर्ट

अमृत विचार, अयोध्या। जिले की पवित्र त्रिलोदकी गंगा को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में एनजीटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। एनजीटी ने यह आदेश समाजसेवी श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह द्वारा उच्च न्ययालय में पीआईएल दाखिल करने …
अमृत विचार, अयोध्या। जिले की पवित्र त्रिलोदकी गंगा को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में एनजीटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। एनजीटी ने यह आदेश समाजसेवी श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह द्वारा उच्च न्ययालय में पीआईएल दाखिल करने व सोशल एक्टिविस्ट दुर्गा प्रसाद यादव की शिकायत के बाद दिया है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ, नागरिक उड्डयन विभाग लखनऊ, जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या, नगर निगम अयोध्या की एक संयुक्त कमेटी बनाई गई है। आदेश में एक माह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि सुनिश्चित किया जा सके कि बाहा (नदी) पर कोई अतिक्रमण तो नहीं हुआ है, जिसमें निषेध क्षेत्र में अवैध गतिविधि को रोका जाए और साइट पर कमेटी का दौरा भी करें। एनजीटी ने कमेटी को ई-मेल द्वारा आर्डर की कॉपी अनुपालन के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला में 468 का हुआ उपचार