इंवेस्ट राजस्थान समिट-2022 से प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार- सीएम गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि राजधानी जयपुर में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 से राज्य में निवेश का माहौल बनेगा तथा इससे रोजगार बढ़ेगा और इसका प्रदेश को फायदा पहुंचेगा। ये भी पढ़ें- 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव, 6 नवंबर …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि राजधानी जयपुर में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 से राज्य में निवेश का माहौल बनेगा तथा इससे रोजगार बढ़ेगा और इसका प्रदेश को फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें- 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे

गहलोत यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए जयपुर के सीतापुरा के जेईसीसी में आयोजित इस समिट की थीम “कमिटेड डिलीवर्ड” रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार लीक से हटकर यह कार्यक्रम किया गया। पहले निवेश के लिए एमओयू एवं एलओआई पर सेमिनार के अंदर ही हस्ताक्षर होते थे और समिट के बाद भी एमओयू होते रहते थे लेकिन इस बार समिट से पहले ही एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर कर लिए गए। उन्होंने बताया कि समिट में देश विदेश से तीन हजार प्रतिभागी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस समिट के तहत अब तक करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए 4192 एमओयू एव एलओआई पर हस्ताक्षर किय जा चुके हैं। प्राप्त एमओयू एव एलओआई में से 40 प्रतिशत पहले ही धरातल पर उत्तर चुके हैं या क्रियान्वयन की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि समिट में पर्यटन, स्टार्टअप सहित पांच सेक्टरों को चुना हैं जिन पर विशेषज्ञों को बुलाकर चर्चा की जायेगी।

उन्होंने कहा कि हर जगह रीको का औद्योगिक क्षेत्र खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट के दूसरे दिन छोट बिजनस पर ध्यान केन्द्रित रहेगा जिस खुलकर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि समिट में शिलान्यास एवं उद्घाटन भी होंगे। उन्होंने कहा कि समिट से पहले देश विदेश में इसे लेकर रोड शो किए गए और प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसका फर्क पड़ा और दिल्ली में 70 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू एवं एलओआई हस्ताक्षर किए गए। गहलोत ने बताया कि समिट में देश विदेश के कई उद्योगपति एवं प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होगी जिनमें आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एल एन मित्तल, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, महिंद्रा गुप के एमडी एव सीईओ डा अनीश शाह, अकासा एयरलाइंस के सह संस्थापक एवं सोशल एंटरप्राइज सेंट्रल के अघ्यक्ष आदित्य घोष, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के एमडी संजीव बजाज एव अन्य कई उद्योगपति भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं अनीश दयाल सिंह? जो बने आईटीबीपी के महानिदेशक