पीलीभीत: नहर के पानी में डूबकर मर गए तीन हिरन, पीएम में कर दी पुष्टि

पीलीभीत: नहर के पानी में डूबकर मर गए तीन हिरन, पीएम में कर दी पुष्टि

बरेली, अमृत विचार। नहर से बरामद तीन हिरन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो दावा किया जा रहा है वह खुद में हास्य साबित हो रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी तीनों की डूबने से मौत होने का दावा कर रहे हैं। इधर, बताया जाता है कि जानवर पानी में डूबता नहीं है। …

बरेली, अमृत विचार। नहर से बरामद तीन हिरन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो दावा किया जा रहा है वह खुद में हास्य साबित हो रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी तीनों की डूबने से मौत होने का दावा कर रहे हैं। इधर, बताया जाता है कि जानवर पानी में डूबता नहीं है। ऐसे में खुद को बचाने के लिए अब सच्चाई के लिए वनाधिकारी ने घटना स्थल पर टीम को लगाकर जांच शुरू करा दी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: साइबर सेल फेल, दो और अधिवक्ताओं से ठगी की कोशिश

दो दिन पहले गजरौला क्षेत्र के गांव नदहा के पास निगोही ब्रांच नहर से दो नर और एक मादा हिरन का शव बरामद किया गया था। तीनों के गले में खाद की बोरी का बंधन लगा हुआ था। कर्मियों ने शव को नहर से बाहर निकालकर अधिकारियों को सूचना दी थी।

सूचना के बाद तीनों का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अधिकारयिों ने तीनों की मौत पानी में डूबने से होना बताया है। इसके अलावा कहा गया है कि चोट के किसी के भी शरीर में कोई निशान नहीं पाए गए हैं। इधर, रिपोर्ट के बाद हो रहे दावे से खुद अधिकारी असमंजस में आ गए हैं। इसके पीछे लोगों का कहना है कि जानवर पानी में डूब नहीं सकता है। ऐसे में हिरन कैसे डूब सकते हैं। इससे उनके शिकार की आशंका को भी जताया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा और कोई कारण नहीं आया है। शव 24 से 48 घंटा पुराना बताया गया है। हिरन के पानी में डूबकर मौत आशंका जता रही है। इसके लिए मौके पर जांच के लिए टीम को लगा दिया गया है। – संजीव कुमार, डीएफओ, सामाजिक वानिकी प्रभाग।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत का पता लगते ही गुस्साए दरोगा, शिकायतकर्ता को धमकाया

ताजा समाचार

Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार