पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत का पता लगते ही गुस्साए दरोगा, शिकायतकर्ता को धमकाया

पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत का पता लगते ही गुस्साए दरोगा, शिकायतकर्ता को धमकाया

कलीनगर/पीलीभीत, अमृत विचार। गलत तरीके से बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की एक दिन पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में अफसरों से शिकायत का पता लगते ही बिजली थाने के दरोगा गुस्सा गए। दूसरे ही दिन शिकायतकर्ता को कॉल कर धमका दिया। जिसके बाद पीड़ित को फंसने का डर सता रहा है। इसकी एसडीएम कलीनगर …

कलीनगर/पीलीभीत, अमृत विचारगलत तरीके से बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की एक दिन पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में अफसरों से शिकायत का पता लगते ही बिजली थाने के दरोगा गुस्सा गए। दूसरे ही दिन शिकायतकर्ता को कॉल कर धमका दिया। जिसके बाद पीड़ित को फंसने का डर सता रहा है। इसकी एसडीएम कलीनगर से शिकायत की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: साइबर सेल फेल, दो और अधिवक्ताओं से ठगी की कोशिश

कस्बे के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले अब्दुल नबी ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने एक शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता द्वारा बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा उन पर लिखवाया गया है। उनका विद्युत कनेक्शन खाता संख्या 73210 36540 34 घरेलू उपयोग के लिए एक किलो वाट का है। इसका भुगतान भी समय से करते हैं।

21 सितंबर को टीम के साथ अधिशासी अभियंता घर पर आए और कनेक्शन की केबिल और मीटर को चेक किया। जिसमें पोल से लेकर विद्युत मीटर तक केबिल में कोई भी कट नहीं लगा था। विद्युत मीटर की भी पूर्ण रूप से सील किया हुआ है। इसके बावजूद गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

इस शिकायत का पता लगने के बाद आरोप है कि एक दरोगा ने उन्हें कॉल की। धमकी देते हुए कहा कि तूने शिकायत कर ही दी। तुझको मना किया था फिर भी तू नहीं माना। अब देखना तेरा क्या करता हूं। दरोगा की ओर से की गई धमकी भरी कॉल ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को परेशान कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने न्याय पाने के लिए शिकायत की, उस पर भी धमकियां मिल गई। ऐसे में न्याय की गुहार अफसरों से लगाई है, ताकि कोई और गलत कार्रवाई उनके परिवार पर न कर दी जाए।

लगाया  गया आरोप निराधार है। हमने पीड़ित को नहीं धमकाया है। अधिशाषी अभियंता के द्वारा जो वीडियो प्राप्त हुई थी उसमें पीड़ित का भांजा एक नई लाइन खींचता हुआ दिखाई दे रहा था। इसी वजह से मुकदमा कायम किया गया था- ज्ञान चंद्र वर्मा, सब इंस्पेक्टर।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 161 सेंटरों पर नहीं हो सकी धान की खरीद, आ रही 22 फीसदी नमी