हल्द्वानी: हीरानगर में खुला मीनाक्षी ग्रुप का नया डायग्नोस्टिक सेंटर

हल्द्वानी, अमृत विचार। मीनाक्षी ग्रुप ऑफ डायग्नोस्टिक ने हीरानगर में अपने पहले सेंटर का संचालन शुरू कर दिया है। जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश के पैथौलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजीव किशोर व मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने फीता काटकर किया। सेंटर में मरीजों को 24 घंटे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई व …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मीनाक्षी ग्रुप ऑफ डायग्नोस्टिक ने हीरानगर में अपने पहले सेंटर का संचालन शुरू कर दिया है। जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश के पैथौलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजीव किशोर व मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने फीता काटकर किया। सेंटर में मरीजों को 24 घंटे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई व पैथोलॉजी की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि मीनाक्षी ग्रुप का यह उत्तराखंड में पहला सेंटर है, जिसकी स्थापना कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में की गई है। सेंटर में 128 स्लाइस सीटी स्कैन व 3 टेस्ला एमआरआई मशीन लगाई गई है। मरीजों को अल्ट्रसाउंड सुविधा का भी बेहतर लाभ मिलेगा। निदेशक दीपक जिंदल ने बताया कि पूर्व सीटी व एमआरआई रिपोर्ट के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, अब सेंटर के खुलने से ज़ीरो वेटिंग टाइम से मरीज़ों का समय व्यर्थ होने से बचेगा।
सेंटर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विजय कुमार तायल ने बताया कि 3 टेस्ला एमआरआई क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। दिमाग और रीढ़ की हड्डी की नसों का एमआरआई बहुत अधिक गुणवत्ता के साथ सम्भव हो पाएगा। डा. मोहित तायल ने बताया कि सेंटर में लगी मशीनें बेहद कम समय में और कम रेडीएशन डोस में सीटी करने में सक्षम हैं। किसी भी तरह की एंजियोग्राफ़ी सीटी मशीन से ही की जाएगी। कैन्सर रोगों से ग्रसित मरीज़ों को बरेली व दिल्ली जाने की अब ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि सेंटर ने गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रसाउंड के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पैथोलॉजिस्ट डॉ. साक्षी तायल ने बताया कि खून व विटामिन हॉर्मोन की संपूर्ण जांचें सेंटर में की जाएंगी। साथ ही मरीजों को एफएनएसी की रिपोर्ट 24 घंटें में उपलब्ध करायी जाएगी।