लखनऊ: UPSSSC ने जारी किया PET 2022 का प्रवेश पत्र

लखनऊ:  UPSSSC ने जारी किया PET 2022 का प्रवेश पत्र

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 37 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। यूपीएसएसएससी ने पेट यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया हैं। परीक्षा के शेड्यूल से करीब 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आयोग ने परीक्षा के लिए …

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 37 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। यूपीएसएसएससी ने पेट यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया हैं। परीक्षा के शेड्यूल से करीब 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आयोग ने परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में किए गए आवेदन को देखते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 5 लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किए हैं।

UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ऑर्गेनाइज की जाने वाली इस परीक्षा में 37 लाख 63 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। 15 और 16 अक्टूबर को प्रदेश भर के सभी जनपदों में परीक्षा का आयोजन होना हैं।
जानिए कैसे करें PET 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं,
होम पेज दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें,
लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट कर दें,
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें,
एडमिट कार्ड की एक कॉपी भी अपने पास सेव रखें।
जरूर पढ़ें एग्जाम से जुड़े दिशा निर्देश

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर अपनी एग्‍जाम डिटेल्‍स जरूर देख लें। प्रिंट आउट पर एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ एग्‍जाम सेंटर पर उपस्थित हों। PET 2022 से जुड़े अन्‍य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर भी बनाएं रखें।

दो दिन और दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा

PET 2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्ट में ऑर्गनाइज की जाएगी। पहली शिफ्ट के एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। एग्जाम सेंटर पर आधे घंटे पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें… लखनऊ: यूपी सीनियर क्रिकेट महिला टीम के चयन में लगे अनियमितता के गंभीर आरोप

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलिया: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर सीनेट में चर्चा
ऋषभ पंत और हमारी विचारधारा में अंतर था, रुपए से इसका कोई लेना देना नहीं: पार्थ जिंदल
उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज