गांधी जयंती: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

गांधी जयंती: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

रायबरेली, अमृत विचार। एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस …

रायबरेली, अमृत विचार। एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और अपने हरेक कार्य के माध्यम से देश को बेहतर बनाने में लगातार योगदान दिया। महात्मा गांधी हरेक भारतीय के लिए आदर्श हैं। ऐसे महापुरुष की जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी राष्ट्रहित में अपने कार्यों को समर्पित करेंगे। यह संकल्प ही राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि सिद्ध होगा।

विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार इस अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 के अंतर्गत प्लॉग रन का भी आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन को दृढ़ता प्रदान करना रहा। प्लॉग रन के दौरान सभी कर्मचारियों और ऊर्जा विहार के निवासियों ने स्वच्छता में योगदान देते हुए श्रमदान किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ए के त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस के मंडल, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ऊर्जा विहार निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: डांडिया खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

ताजा समाचार

कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार
हमीरपुर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला; ग्रामीणों में चर्चा- पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला