जिले में श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है गांधी व शास्त्री जयंती

जिले में श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है गांधी व शास्त्री जयंती

अमृत विचार, अयोध्या। जिले भर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील क्षेत्रों और स्कूलों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। कमिश्नर नवदीप रिनवा ने रविवार प्रातः अपने कार्यालय में कर्मचारियों को सत्य और निष्ठा …

अमृत विचार, अयोध्या। जिले भर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील क्षेत्रों और स्कूलों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। कमिश्नर नवदीप रिनवा ने रविवार प्रातः अपने कार्यालय में कर्मचारियों को सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्गों पर चलकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।

हर तरह का भेदभाव समाप्त कर लोगों को एकजुट किया जा सकता है। वहीं डीएम नितिश कुमार ने कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम के बाद स्थानीय गांधी पार्क में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उन्होंने यहां आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सभी स्टालों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि सभी को सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने भी कार्यालय पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुष पूरी दुनिया के रत्न थे।

नगर निगम के तिलक हाल में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि जब जब देश के ऊपर संकट आया है तब तब महापुरूषों का जन्म हुआ है।
आज का दिन उन्हें याद कर उनके दिखाएं गए मार्ग पर चलने का संकल्प का है। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय में भी महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।

सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह ने हमें दोनों महापुरुषों के बताए आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षकों ने वैष्णवजन तो तेने कहिंए से.. एवं रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन प्रस्तुत किया। वहीं सभी ब्लाकों और प्राथमिक विद्यालयों के साथ संस्थानों में गांधी और शास्त्री जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: सड़क हादसों में दो की मौत, छह की हालत गंभीर