आस्था! एयरपोर्ट पर श्रीराम को देख दंडवत हुई महिला, वायरल हो रहा Video

आस्था! एयरपोर्ट पर श्रीराम को देख दंडवत हुई महिला, वायरल हो रहा Video

नई दिल्ली। 35 साल भी बाद रामायण की काहानी और किरदार लोगों के मन- मस्तिष्क में जीवंत है। हाल ही में शोभा जी नगर की रामलीला में बतौर विशेष अतिथि अरूण गोयल उपस्थित होने पहुंचे थे। उसके एयरपोर्ट से बाहर आते ही लोग उनकी श्रद्धा में डूब गए। लोग फूल- हार, ढोल- मंजीरा बजाकर अरूण …

नई दिल्ली। 35 साल भी बाद रामायण की काहानी और किरदार लोगों के मन- मस्तिष्क में जीवंत है। हाल ही में शोभा जी नगर की रामलीला में बतौर विशेष अतिथि अरूण गोयल उपस्थित होने पहुंचे थे। उसके एयरपोर्ट से बाहर आते ही लोग उनकी श्रद्धा में डूब गए। लोग फूल- हार, ढोल- मंजीरा बजाकर अरूण गोयल का स्वागत करने लगे।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ‘बैक टू द बिगिनिंग’ समारोह का आयोजन, दिखाई जाएंगी पुरानी फिल्में

रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का निभाया था किरदार
रामानंद सागर की रामायण में अरूण गोयल ने भगवान राम का किरदार निभाया था। उनका किरदार इतना संजीदा रहा कि लोग सच में उन्हें प्रभु श्रीराम मानने लगे। उनके प्रति लोगों में विशेष आस्था है। उनके द्वारा निभाए गए श्री राम का किरदार आज भी लोगों के दिलो दिमाग में घर किया हुआ है।

अरूण गोयल को देख दंडवत हुई महिला 
30 सितंबर को अरूण गोयल एक राम लीला मंचन में बतौर विशेष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले लोग ढोल- मंजीरे से उनका स्वागत तो किए ही। वहां एक महिला अरूण गोयल को दंडवत प्रणाम करने लगीं। वह महिला उनके स्वागत के लिए भगवा रंग की साड़ी पहन कर आई थी। वो साथ में भगवा रंग का गमछा भी लेकर आईं जिसे अरूण गोयल ने भेंट स्वरूप पहना दिया। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें भगवान श्री राम और उनके किरदार के प्रति आस्था बखूबी देखने को मिल रहा है। फैंस भी इस वीडियो को देख भावुक हो रहे हैं।

महिला IAS ऑफिसर ने किया ट्वीट
एक IAS ऑफिसर सूमिता इस वीडियो को अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आपकी छवि क्या है औरों के ह्रदय में उससे ही आपकी महानता है। रामायण टीवी धारावाहिक को 35 वर्ष हो गए पर राम के चरित्र निभाने वाले अरूण गोयल आज भी सबके लिए प्रभु श्री राम का चरित्र निभाने वाले अरूण गोयल आज भी सबके लिए प्रभु श्रीराम हैं। भावुक कर देने वाले क्षण।

ये भी पढ़ें:-जिम में वर्क आउट करते वक्त सलमान खान के बॉडी डबल सागर को आया हार्ट अटैक, मौत

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा