गोरखपुर से होकर दरभंगा से आनंदविहार जायेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से होकर दरभंगा से आनंदविहार जायेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर, अमृत विचार। त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है दिल्ली जाने वाले पूर्वांचल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ट्रेनों में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते 05527/05528 नंबर की दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में …

गोरखपुर, अमृत विचार। त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है दिल्ली जाने वाले पूर्वांचल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ट्रेनों में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते 05527/05528 नंबर की दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा द्वि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में ही सभी त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ, दिवाली व छठ पर्व हैं। ऐसे में दिल्ली-मुंबई सहित सभी शहरों से लोगों का आवागमन जारी है। वहीं रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह से इंतजाम करने में जुटा है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 14 नवंबर तक कुल सात फेरो में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

ये होगा  शेड्यूल
05527 नंबर की दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनस 23 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दोपहर बाद 01.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 09.35 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 01.00 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

05528 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- दरभंगा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दोपहर बाद 03.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 08.05 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
दो को गोमतीनगर से चलेगी गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 02575/02576 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को एक फेरा में और चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस दो अक्टूबर को गोमतीनगर से चलाई जाएगी। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 सितंबर को गोमतीनगर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें… गोरखपुर: सांसद रविकिशन ने मुंबई के व्यापारी पर दर्ज कराई रिपोर्ट, करोड़ों के लेनदेन का है मामला

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि