बरेली: कस्बे में धूमधाम से निकाली गई राम बारात, रामलीला मंच पर दो कन्याओं की कराई गई शादी
बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई। राम बारात का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत हुआ। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक व प्रकाशी लाला के शिव मंदिर के सामने पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, मेला …
बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई। राम बारात का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत हुआ। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक व प्रकाशी लाला के शिव मंदिर के सामने पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, मेला प्रबंधक राहुल गुप्ता ने राम सीता की आरती कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: कलाकारों ने रामलीला और श्रीकृष्णलीला का किया मंचन, भक्त हुए भावविभोर
राम बरात ढोल नगाड़े बैंड बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राम भक्त साथ चल कर जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। राम बारात में शंकर पार्वती, भगवान गणेश, राम लक्ष्मण, विश्वामित्र, राजा दशरथ के साथ भरत शत्रुघ्न की झांकी आदि झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रहीं। कस्बे वासियों ने राम बारात का फूल वर्षा एवं आतिशबाजी कर जगह जगह स्वागत किया।
राम बरात शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे की मेन बाजार होते हुए, लोधी नगर चौराहे से शाही रोड भिटौरा पहुंचने के बाद वापस रामलीला मैदान मेला मंच पर पहुंचकर संपन्न हुई, जिसके बाद रामलीला मंच पर पंडित सूर्य प्रकाश पाठक ने भगवान राम और सीता का विवाह विधि विधान से संपन्न कराया। इसी के साथ पंडित सूर्य प्रकाश पाठक ने मंच पर दो कन्याओं शादी कराई गई, जिसमें धर्मपाल पुत्र धनीराम निवासी गांव सिंगरा मिलक रामपुर की शादी बबीता पुत्री चंपत निवासी ग्राम जाम मीरगंज बरेली से कराई गई।
वहीं, दूसरी शादी वेद प्रकाश पुत्र गिरिश चंद गांव कमुआ थाना भोजीपुरा के संग रोशनी शर्मा पुत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण शर्मा गांव अगरास के साथ शादी भी सम्पन्न कराई गई। गरीब कन्याओं की शादी में मेला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला मेला प्रबंधक राहुल गुप्ता, आदि की ओर से दान दहेज में पलंग, विस्तार, कपड़े, बर्तन, घड़ी, कुर्सी मेज आदि सामान भी दिया गया, और दोनों वर वधु की शादी में दोनों परिवारों के परिजनों एवं सगे संबंधी मित्र गणों को मेला कमेटी की तरफ से सभी लोगों को चाय नाश्ते के साथ खाना भी खिलाया गया।
मेला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने बताया 19 साल से मेला कमेटी के अध्यक्ष हैं, पिछले साल करोना महामारी के चलते रामलीला का मंचन नहीं हो सका था। इस बार रामलीला का मंचन को देखने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी, नहीं लगेगा मॉडल टाउन में 68 साल पुराना दशहरा मेला