बरेली: मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड ने खोला सर्किट हाउस में शोरूम, उमेश गौतम ने किया उद्घाटन
बरेली, अमृत विचार। देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की रिटेल श्रृखलाओं में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड ने आज सर्किटहाउस में अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया किया। जिसके मुख्य अतिथि डा. उमेश गौतम रहे। इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग हेड संजीव शुक्ला ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों के लिए शुद्व …
बरेली, अमृत विचार। देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की रिटेल श्रृखलाओं में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड ने आज सर्किटहाउस में अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया किया। जिसके मुख्य अतिथि डा. उमेश गौतम रहे। इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग हेड संजीव शुक्ला ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों के लिए शुद्व सोने और हीरे की दुनिया में पूर्ण रूप से मंत्रमुग्ध हो जाने पर विवश कर दिया है।
उनके स्टोर में उत्तम सोने के आभूषण, कुंदन आभूषण, शाही प्राचनी आभूषण और कीमती रत्न प्रदान किए जा रहे हैं। प्रत्येक टुकड़ा अद्वितीय डिजाइनों के साथ भव्यता में समृद्व कला के जटिल कार्यो के साथ आता है। स्टोर को गर्मजोशी से ग्राहकों को आमंत्रित करने और शहर की समृद्ध विरासत का सम्मान करने के लिए डिजाइन तैयार किया गया है।
यहां पर सबसे प्रतिष्ठित समकाली डिजानन और लाइट वेट ज्वेलरी भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 15 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी एंव 20 हजार रूपये अधिक मूल्य की डायमंड खरीदारी पर प्रत्येक खरीद के लांच के साथ ग्राहक को एक सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।
इसके साथ ही व्यापारियों अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में ब्रांड ने वन इंडिया वन गोल्ड रेट पहल के साथ पूरे देश में एक समान सोने की दरों की पेशकश करने में एक अभूतपूर्ण कदम उठाया है। हाल के एक बाजार सर्वेक्षण के अनुसार मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में सोने की दर बरेली में बाजार की सोने की दरों से 150 रुपये कम होगी। साथ ही ब्रांड फेयर प्राइस प्रॉमिस भी प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिना पंजीकरण के चल रहीं चिकन-मटन की दुकानें, लगा 80 लाख का जुर्माना