हल्द्वानी: जहां नवरात्रों में मां के दरबार पर अविवाहित कन्याएं मांगती हैं सुयोग्य जीवनसाथी की कामना
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित मां ज्वालपा देवी में नवरात्रों में अविवाहित कन्याओं की खासी भीड़ रहती है। इस मंदिर की खास मान्यता है कि यहां अगर कोई अविवाहित कन्या सुयोग्य जीवनसाथी की कामना करती है तो वह शीघ्र पूर्ण होती है। स्कन्दपुराण में भी इस बात का जिक्र है कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित मां ज्वालपा देवी में नवरात्रों में अविवाहित कन्याओं की खासी भीड़ रहती है। इस मंदिर की खास मान्यता है कि यहां अगर कोई अविवाहित कन्या सुयोग्य जीवनसाथी की कामना करती है तो वह शीघ्र पूर्ण होती है।
स्कन्दपुराण में भी इस बात का जिक्र है कि इस मंदिर में दैत्य राज की पुत्री देवी शची ने देवराज इंद्र का पाने के लिए यहां मां भगवती की आराधना की थी तब से मां भगवती की कृपा यहां पहुंचने वाले भक्तों पर बरसती है।
पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाइवे में होने के कारण ये मंदिर काफी सुगम स्थान पर है। यह मंदिर नयार नदी के तट पर स्थित है एक पौराणिक सिद्धपीठ भी है जिसकी महत्तता भक्त स्वयं बयां करते हैं मान्यता है कि इस सिद्धपीठ में पहुंचने वाले भक्तों की हर मुराद को मां भगवती पूरी करती हैं वहीं ज्वालपा देवी सिद्धपीठ मंदिर में चैत्र और शारदीय नवरात्रों का विशेष महत्व है जिस पर मां के लिए विशेष पूजा पाठ का आयोजन यहां होता है और भक्त मां के जयकारे लगाकर मां का आशीर्वाद लेते हैं।
वहीं स्कंद पुराण में देवी शची ने देवराज इंद्र को पाने के लिए यहां मां भगवती यानी मां पार्वती की आराधना की थी जो कि साकार भी हुई यही एक वजह भी है कि विशेषकर अविवाहित कन्याएं सुयोग्य वर की कामना को लेकर इस सिद्धपीठ मन्दिर में पहुंचती हैं, दरअसल ज्वाल्पा थपलियाल और बिष्ट जाति के लोगों की कुलदेवी है।
स्कंदपुराण के अनुसार, सतयुग में दैत्यराज पुलोम की पुत्री शची ने देवराज इंद्र को पति रूप में प्राप्त करने के लिए नयार नदी के किनारे ज्वाल्पा धाम में हिमालय की अधिष्ठात्री देवी मां पार्वती की तपस्या की थी मां पार्वती ने शची की तपस्या पर प्रसन्न होकर उसे दीप्त ज्वालेश्वरी के रूप में दर्शन देते हुए उसकी मनोकामना पूर्ण की वहीं ज्वाला रूप में दर्शन देने के कारण ही इस स्थान का नाम ज्वालपा पड़ा।
वहीं देवी पार्वती के दीप्तिमान ज्वाला के रूप में प्रकट होने के प्रतीक स्वरूप ज्वालपा मन्दिर में अखंड जोत यहां निरंतर मंदिर में प्रज्ज्वलित रहती है, इस प्रथा को यथावत रखने के लिए प्राचीन काल से निकटवर्ती मवालस्यूं, कफोलस्यूं, खातस्यूं, रिंगवाडस्यूं, घुड़दौड़स्यूं और गुराडस्यूं पट्टयों के गांवों से सरसों को एकत्रित कर मां के अखंड दीप को प्रज्ज्वलित रखने हेतु तेल की व्यवस्था की जाती है ये माना जाता है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने यहां मां की पूजा की थी, तब मां ने उन्हे दर्शन दिए। ज्वालपा मंदिर की दूरी पौड़ी से 35 जबकि कोटद्वार से 75 किलोमीटर की है यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।