हल्द्वानी: कूड़े का ढेर देख विधायक सुमित हृदयेश का चढ़ा पारा, लगाई नगर निगम के जिम्मेदारों को फटकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिनों दिन बढ़ती आबादी के बीच हल्द्वानी की व्यवस्थाएं नगर निगम और प्रशासन सुधार नहीं पा रहा है। शहर में सड़क किनारे कूड़े के ढेर लग रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार बेफिक्र हैं। गुरुवार को इंद्रानगर क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर विधायक सुमित हृदयेश गौलापास बाईपास रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिनों दिन बढ़ती आबादी के बीच हल्द्वानी की व्यवस्थाएं नगर निगम और प्रशासन सुधार नहीं पा रहा है। शहर में सड़क किनारे कूड़े के ढेर लग रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार बेफिक्र हैं। गुरुवार को इंद्रानगर क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर विधायक सुमित हृदयेश गौलापास बाईपास रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर पहुंचे। यहां सड़क किनारे कूड़े का ढेर देखकर विधायक भी हैरान रह गए। सड़क पर उठ रही गंध से विधायक को नाक पर हाथ रखने को मजबूर होना पड़ा। लोगों ने विधायक को बताया कि अक्सर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है, जिससे उठने वाले धुएं से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कई लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार बेफिक्र हैं।

नाराज विधायक ने मौके से नगर आयुक्त को फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद विधायक ने सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन से संपर्क साधा और नाराजगी जाहिर की। विधायक ने कूड़ा निस्तारण के लिए निगम की हीलाहवाली पर नगर आयुक्त को आड़े हाथों लिया और जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने को कहा। विधायक सुमित हृदयेश ने दो टूक कहा कि अगर 15 दिन के भीतर कूड़ा निस्तारण का प्रबंध नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों के साथ निगम के खिलाफ हल्लाबोल किया जाएगा।

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल