लखनऊ: एडीसीपी के आश्वासन पर शिशिर चतुर्वेदी ने जूस पीकर अनशन तोड़ा

लखनऊ, अमृत विचार । पीएफआई को बैन करने की मांग और खुद को नजरबंद किए जाने से आहत शिशिर चतुर्वेदी बीते दो दिन से अपने घर पर आमरण अनशन पर बैठ थे। लेकिन किसी ने इन दो दिनों तक शिशिर चतुर्वेदी की कोई भी हाल खबर नहीं ली। जिसके बाद आज वह हज़रत गंज पटेल …

लखनऊ, अमृत विचार । पीएफआई को बैन करने की मांग और खुद को नजरबंद किए जाने से आहत शिशिर चतुर्वेदी बीते दो दिन से अपने घर पर आमरण अनशन पर बैठ थे। लेकिन किसी ने इन दो दिनों तक शिशिर चतुर्वेदी की कोई भी हाल खबर नहीं ली। जिसके बाद आज वह हज़रत गंज पटेल प्रतिमा पर आमरण अनशन पर बैठ गए। जिसके बाद मध्य जोन एडीसीपी ने पीएफआई समेत तमाम मांगो को पूरा करने का आश्वासन देकर अनशन खत्म करा दिया।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी बीते 2 महीने में 5 बार नजर बंद किये जा चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह हिंदुत्व की बात करते हैं। इसलिए सरकार के इशारे पर अधिकारी उनका दमन करने पर आमादा है। उनका लगातार उत्पीड़न कर रहे है। शिशिर चतुर्वेदी ने इससे पहले लाल सिंह चड्ढा फिल्म का विरोध किया, हैदराबाद के विधायक राजा सिंह के समर्थन किया, नुपुर शर्मा के समर्थन में भी अग्रणी भूमिका में रहे, लुलु मॉल में सुंदरकांड करने जाने पर भी नजरबंद किए जा चुके थे और 26 सितंबर को भी पीएफआई पर बैन लगाने पर ज्ञापन देने जाने पर भी नजरबंद किये गए।

सरकार की इस उत्पीड़न भरे रवैए से आहत होकर शिशिर चतुर्वेदी ने अपने घर पर ही आमरण अनशन जारी कर दिया था। लेकिन सरकार द्वारा हाल खबर ना लिए जाने से नाराज होकर हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर आमरण अनशन पर बैठ गए। पटेल प्रतिमा पर आमरण अनशन की खबर की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मध्य जोन एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने पीएफआई समेत तमाम मांगो को सरकार से पूरा करने का आश्वासन देकर आमरण अनशन खत्म करा दिया।

ये भी पढ़ें-कानपुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण, केजीएमयू की रिपोर्ट में पुष्टि

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : काफिला रोकने को कलक्ट्रेट गेट पर ताला देख भड़की पल्लवी पटेल, पुलिस अफसरों को फटकारा
रामपुर : यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी
Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल