बहराइच : सांड को बचाने में डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

अमृत विचार, बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र में भोपतपुर चौकी के निकट सांड को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक घायल हुआ है। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे …

अमृत विचार, बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र में भोपतपुर चौकी के निकट सांड को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक घायल हुआ है। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मंझारा तौकली निवासी विजय पुत्र बुद्ध रतन बाइक चलाते हुए नानपारा की ओर जा रहा था।।जबकि मोती पुर थाना क्षेत्र के लौकाही गांव निवासी हनीफ पुत्र आशिक अली बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया थाना क्षेत्र में भोपतपुर चौकी के पास पहुंची।

तभी सामने से आ रही डीसीएम संख्या यूपी 78 जी 6372 का चालक सांड बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा। चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक चला रहे विजय कुमार की मौत हो गई। जबकि आशिक अली घायल हो गया।

उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली: रेलवे अंडरपास में लगी जाली उठा ले गए चोर, आवागमन हुआ ठप