अमरोहा : विधायक के रिश्तेदार की निर्मम हत्या, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सैदनगली (अमरोहा),अमृत विचार। थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए हसनपुर के भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के रिश्तेदार के सिर में फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब युवक अपने बहनोई के घर पर सो रहा था। इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना …
सैदनगली (अमरोहा),अमृत विचार। थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए हसनपुर के भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के रिश्तेदार के सिर में फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब युवक अपने बहनोई के घर पर सो रहा था। इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर विधायक ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
हत्या की यह वारदात सैदनगली थाना क्षेत्र के ग्राम सुतारी की है। हसनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के साढ़ू नेतराम खड़गवंशी गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर के रहने वाले हैं। नेतराम के भाई गंगासरन का 30 वर्षीय बेटा सुनील सोमवार को सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सुतारी में अपनी रिश्तेदारी में गया था। यहां पर उसकी बहन और बुआ की शादी हुई है। बुआ के घर देवी का जागरण का आयोजन था। जिसमें शामिल होने के लिए सुनील अपनी बहन के घर आया था। मध्य रात्रि में सुनील और उसके बहनोई घर में सो रहे थे।
आरोप है कि इस बीच पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगों ने सुनील पर धारदार फावड़े से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके सो रहे बहनोई की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाया। जिस पर हमलावर फरार हो गए। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे सैदनगली में एक निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया।
इसके जानकारी मिलने पर मौके पर आए सुनील के परिजनों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में मृतक के भाई नरेश की तहरीर पर पुलिस ने भूकन सिंह, हरिओम व सुनील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो को हिरासत में लिया है। वहीं सूचना पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढ़स बंधाया।
ये भी पढ़ें : अमरोहा: दरोगा ने युवक को सरेआम बीच सड़क पर मारे थप्पड़, एसपी ने किया निलंबित