PFI के ठिकानों पर फिर NIA की छापेमारी, दिल्ली-यूपी और असम से हिरासत में कई सदस्य
नई दिल्ली। National Investigation Agency (NIA) और Enforcement Directorate (ED) ने मंगलवार को Popular Front of India (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ये छापे दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में डाले गए। जांच एजेंसियों ने PFI के 13 मेंबर्स गिरफ्तार किए। इनमें असम से 7 और …
नई दिल्ली। National Investigation Agency (NIA) और Enforcement Directorate (ED) ने मंगलवार को Popular Front of India (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ये छापे दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में डाले गए। जांच एजेंसियों ने PFI के 13 मेंबर्स गिरफ्तार किए। इनमें असम से 7 और कर्नाटक के कोलार से 6 शामिल हैं। NIA ने 8 राज्यों की पुलिस और एटीएस को पीएफआई से संबंधित जांच में इनपुट दिए थे।
इसके अलावा Social Democratic Party of India (SDPI) के सचिव शेख मकसूद को भी गिरफ्तार किया गया है। बीदर जिले में PFI के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम को हिरासत में लिया गया है। NIA के अनुसार, यह छापों का दूसरा राउंड हैं। पहले राउंड में 15 से ज्यादा राज्यों में छापे के दौरान PFI के 106 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए थे। मंगलरू में भी 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है और इनके खिलाफ CRPC की धारा107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बागलकोट में PFI के 6 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है। विजयपुरा में PFI के जिला सचिव अशफाक जमखंडी को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मेरठ से लेकर बुलंदशहर तक PFI के ठिकानों पर ATS की छापेमारी जारी है। वहीं, दिल्ली के शाहीन बाग से जामिया तक PFI के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की। देशभर में NIA के PFI के कई ठिकानों पर छापमारी जारी है, जिसमें कर्नाटक से 6 लोग गिरफ्तार जारी है। दरअसल, NIA ने 8 राज्यों की पुलिस और एटीएस को पीएफआई से संबंधित जांच में इनपुट दिए थे। NIA ने जिन राज्यों को ये इनपुट दिए थे, उसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली और अन्य हैं। इन राज्यों में छापेमारी लोकल पुलिस और लोकल एजेंसियां कर रही हैं।
इससे पहले NIA ने 10 राज्यों में बड़ी कार्रवाई की थी। NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया में कई जगहों पर तलाशी ली थी। तमिलनाडु में NIA ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली थी। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के राज्य प्रधान कार्यालय में भी तलाशी ली गई थी।
यूपी में एनआईए की पीएफआई पर छापेमारी की कार्रवाई में लखनऊ से दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए थे। वहीं राजस्थान में बारां से एनआईए ने एसडीएफ़आई के सादिक़ सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया था। राजस्थान में राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई के दफ्तर पर एनआईए की छापेमारी हुई थी।
ये भी पढ़ें: PFI raid: महाराष्ट्र एटीएस ने एक और कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, अब तक 21 गिरफ्तार