कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी की नई सियासी पारी का आगाज, बनाई ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’
श्रीनगर। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से वर्षों पुराना रिश्ता तोड़कर पार्टी से बाहर निकल गए थे। अब वे नई पार्टी भी बना लिए है। पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ नाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी नई पार्टी के लिए लगभग पन्द्रह सौ नाम उर्दू, संस्कृत में भेजे गए …
श्रीनगर। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से वर्षों पुराना रिश्ता तोड़कर पार्टी से बाहर निकल गए थे। अब वे नई पार्टी भी बना लिए है। पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ नाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी नई पार्टी के लिए लगभग पन्द्रह सौ नाम उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे। हिन्दी और उर्दू का मिश्रण ‘हिन्दुस्तानी’ है। वे चाहते हैं कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो।
पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके हैं गुलाम
गुलाम नबी आजाद मार्च 2022 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मभूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं। डोडा जिले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में गुलाम नबी 1973 में राजनीति की शुरुआत की थी। राजनीति में उनकी सक्रियता और शैली को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष चुना।
1980 में पहली बार लड़ा संसदीय चुनाव
आजाद महाराष्ट्र से 1980 में पहला संसदीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 1982 में उन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली दूसरी यूपीए सरकार में आजाद ने देश के स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला था।
ये भी पढे़ं:-‘जमानत होगी जब्त’, फूलपुर से नीतीश के चुनाव लड़ने की तैयारी पर केशव का तंज