गोंडा : कोचिंग से लौटते समय लापता हुई नाबालिग छात्रा दो घंटे में बरामद

गोंडा : कोचिंग से लौटते समय लापता हुई नाबालिग छात्रा दो घंटे में बरामद

अमृत विचार , गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ले की रहने वाली एक 10 वर्षीय छात्रा शनिवार को शाम कोचिंग से अचानक लापता हो गई। छात्रा के लापता होने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे के भीतर छात्रा को बरामद कर लिया। …

अमृत विचार , गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ले की रहने वाली एक 10 वर्षीय छात्रा शनिवार को शाम कोचिंग से अचानक लापता हो गई। छात्रा के लापता होने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे के भीतर छात्रा को बरामद कर लिया।

महराजगंज मोहल्ले की रहने वाली एक दस साल की छात्रा शनिवार की शाम सहेलियों के साथ घर से कोचिंग गई थी। कोचिंग से वापस लौटते समय वह अचानक लापता हो गई। छात्रा के लापता होने की खबर उसके घर पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे। तत्काल इसकी सूचना मगर कोतवाली पुलिस को दी गई।

छात्रा के लापता होने की सूचना पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम व नगर कोतवाल पंकज सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं छात्रा के लापता होने की खबर से मौके पर भारी भीड़ जुट गई। छानबीन में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा जिसमें छात्रा एक लाल रंग के ई रिक्शा में बैठकर जाती दिखाई पड़ी। तत्काल यह सूचना जिले भर के थानों को दी गयी और उन्हें अलर्ट किया गया।

पुलिस की तत्परता के चलते महज दो घंटे के भीतर मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर करनैलगंज कस्बे से छात्रा को बरामद कर लिया गया। छात्रा मुख्यालय से इतनी दूर कैसे पहुंची इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस को अलर्ट किया गया और महज दो घंटे के भीतर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: स्कूल पढ़ने गई छात्राएं लापता, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग