अभिभावकों एवं शिक्षकों को विश्वास में लेकर ही होगा प्राथमिक विद्यालयों का विलय: प्रमोद सावंत

अभिभावकों एवं शिक्षकों को विश्वास में लेकर ही होगा प्राथमिक विद्यालयों का विलय: प्रमोद सावंत

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि अभिभावकों एवं शिक्षकों को विश्वास में लेकर ही सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का प्रस्तावित विलय होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ‘शिक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए सावंत ने आश्वासन दिया कि …

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि अभिभावकों एवं शिक्षकों को विश्वास में लेकर ही सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का प्रस्तावित विलय होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ‘शिक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए सावंत ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार का इरादा विद्यालयों का बंद करने का नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के कम दाखिले एवं अध्यापकों की कम संख्या के कारण कई ऐसे दृष्टांत सामने आये हैं, जहां अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों की एक ही कमरे में ही पढ़ाई करायी गयी।

उन्होंने कहा कि कक्षाओं को आपस में मिलाना विद्यार्थियों के प्रति नाइंसाफी है। शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे सावंत ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के हित में विलय की संभावना पर विचार कर रही है तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों को विश्वास में लेकर ही ऐसा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से विलय से बचने के लिए विद्यालयों में दाखिला बढ़ाने की दिशा में काम करने की भी अपील की।

ये भी पढ़ें- पंजाब के होशियारपुर में गैस संयंत्र में धमाका, एक मौत

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज