उत्तराखंड: नकल माफिया हाकम सिंह ने सरकारी जमीन पर बना डाला आलीशान रिजॉर्ट और सेब का बगीचा, एसटीएफ की जांच में खुली अवैध संपत्ति की पोल

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही कर अवैध संपत्ति का पता लगाकर सख्त कार्यवाही के लिए डीजीपी उत्तराखंड को दिए थे। इसी क्रम में एसटीएफ ने 21 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसमें नकल माफिया हाकम सिंह की …

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही कर अवैध संपत्ति का पता लगाकर सख्त कार्यवाही के लिए डीजीपी उत्तराखंड को दिए थे। इसी क्रम में एसटीएफ ने 21 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसमें नकल माफिया हाकम सिंह की बेनामी, अवैध संपत्ति की खोजबीन कर ली गई है। वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आने के बाद प्रदेशभर के युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार अनसुना कर रही है।

अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच (एसटीएफ व राजस्व पुलिस) में उपरोक्त रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वनजीय विहार, पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा किया जाना पाया है। उपरोक्त रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने पर अभियुक्त द्वारा नही कराया गया और अवैध संचालन किया जा रहा था।

गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त हाकम सिंह के सात बैंक अकाउंट का पता चला है जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं, इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रिज कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त करीब पांच हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव,1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास साथ ही 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी के पास, के साथ ही देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर देहरादून में तीन मंजिला मकान है, के रिकॉर्ड एसटीएफ ने जांच में शामिल कर लिए हैं जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना है। चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य के नाम कुछ वाहनों का पता भी चला है। अब पुलिस अवैध रूप से अर्जित संपति पर कानूनी कार्यवाही की तैयारी में है।

ताजा समाचार

अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला: मंगलवार आधी रात तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक
लखनऊ: सदर तहसील में भाजपा नेता पर हमला, पिस्टल की बट से फोड़ा सिर, साथी को भी पीटा
विकासनगर लूटकांड: एक लाख के इनामी ने जौनपुर कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी
महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन, मां जगतजननी से की प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना
Ram Navami 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीलंका: 1996 की विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जयसूर्या ने कहा- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'