मुरादाबाद : विधान परिषद में उठा कटघर नगरीय पीएचसी की बदहाली का मुद्दा, पुन: निर्माण कराने की मांग

मुरादाबाद,अमृत विचार। विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने शुक्रवार को विधान परिषद में कटघर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है। इसकी मरम्मत की मांग नागरिक लंबे समय से कर रहे हैं। नियम 115 के अंतर्गत सूचना देकर उन्होंने कहा कि 1917 से …
मुरादाबाद,अमृत विचार। विधान परिषद सदस्य रामगोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने शुक्रवार को विधान परिषद में कटघर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है। इसकी मरम्मत की मांग नागरिक लंबे समय से कर रहे हैं।
नियम 115 के अंतर्गत सूचना देकर उन्होंने कहा कि 1917 से डिप्टी जगन्नाथ सिंह नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर है और अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों की जान पर खतरा मंडराता है। नागरिकों की मांग के बाद भी विभाग के अधिकारी इसका जीर्णोद्धार नहीं करा रहे हैं।
उन्होंने विधान परिषद के सचिव के जरिए सदन में जनहित से जुड़े स्वास्थ्य केंद्र के पुन: निर्माण जल्द कराने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गोकशी पर आंख मूंदने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित