बदायूं: महिला सिपाही ने SSP कार्यालय में आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और मुंशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एक महिला सिपाही ने एसएसपी कार्यालय में मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश है। आग लगाने से पहले ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही को पकड़ लिया। अधिकारियों ने जांच चलने की बात कहकर सिपाही को …

अमृत विचार, बदायूं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और मुंशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एक महिला सिपाही ने एसएसपी कार्यालय में मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश है। आग लगाने से पहले ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही को पकड़ लिया। अधिकारियों ने जांच चलने की बात कहकर सिपाही को समझाया।

बदायूं की कोतवाली उझानी क्षेत्र में 19 सितंबर को महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा और सिपाही गुलाब सिंह के बीच मारपीट हुई थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने दोनों सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया था और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को जांच करने का निर्देश दिया था। एसपी सिटी ने कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज किए थे।

जिसके बाद महिला सिपाही और प्रभारी निरीक्षक का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक पर कोतवाली में जातिवाद करने का आरोप लगाया था। प्रतिष्ठा शर्मा ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों ने समझाया जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद भी प्रतिष्ठा शर्मा शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। अचानक मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मी बचने दौड़े और प्रतिष्ठा शर्मा के हाथ से मिट्टी का तेल छीन लिया। अधिकारियों ने समझाया कि जांच होने पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ऑनर किलिंग के जुर्म में पति-पत्नी और दो भाइयों को फांसी की सजा, जानें पूरा मामला