जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों के दो जवान घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। 

यह भी पढ़ेः LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

संबंधित समाचार