चम्पावत: सिप्टी झरने के आस-पास बढ़ाई जाएंगी पर्यटन की सुविधाएं – डीएम
चम्पावत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद के सिप्टी वाटरफॉल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत बुधवार को डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने झरने एवं गौड़ी स्थित धानकेश्वर धुद्रकुंड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को पर्यटकों की सुविधा के लिए सुविधाओं का …
चम्पावत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद के सिप्टी वाटरफॉल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत बुधवार को डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने झरने एवं गौड़ी स्थित धानकेश्वर धुद्रकुंड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को पर्यटकों की सुविधा के लिए सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर झरने के पास जाकर पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक झरने के आस पास पर्यटन विकास के कार्य किए जाने की घोषणा की है। सीएम की घोषणा के अनुरूप जल्दी ही यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
पर्यटन स्थल तक अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए सभी संभव सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झरने के आस-पास के सुंदरीकरण के लिए 96 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से अतिरिक्त जो कार्य किए जाने की आवश्यकता है उसे भी डीपीआर में सम्मिलित किया जाएगा। गौड़ी स्थित धुद्रकुंड के स्थलीय निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के रूप में यह महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को धुद्रकुंड का सुंदरीकरण करने के निर्देश दिए।