एनआईए आईएस से संबंधित आतंकी मॉड्यूल की जांच से जुड़ा: अरागा ज्ञानेंद्र

बेंगलुरु। इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिये राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का एक दल यहां पहुंचा और जांच में कर्नाटक पुलिस के साथ शामिल हुआ। इस मॉड्यूल का खुलासा दो दिन पहले हुआ था। शिवमोगा के इलेक्ट्रिकल अभियंता सैयद यासिन (21), मेंगलुरु के अभियांत्रिकी छात्र माज मुनीर अहमद (22) और शिवमोगा …

बेंगलुरु। इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिये राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का एक दल यहां पहुंचा और जांच में कर्नाटक पुलिस के साथ शामिल हुआ। इस मॉड्यूल का खुलासा दो दिन पहले हुआ था। शिवमोगा के इलेक्ट्रिकल अभियंता सैयद यासिन (21), मेंगलुरु के अभियांत्रिकी छात्र माज मुनीर अहमद (22) और शिवमोगा के तीर्थहल्ली के शारिक (24) के विरूद्ध सोमवार को मामला दर्ज किया गया था।

शिवमोगा पुलिस ने बताया कि शारिक फरार है जबकि दो अन्य सात दिनों से पुलिस हिरासत में हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, सोमवार को पर्दाफाश किये गये आईएसआई से संबंधित आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिए एनआईए टीम पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उन पर भादंसं एवं गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गृहमंत्री ने कहा, पुलिस को पता चला है कि मॉड्यूल ने प्रायोगिक तौर पर बम बनाकर उसमें विस्फोट कराया। पुलिस ने कहा कि शिवमोगा में हुई हिंसा एवं तोड़फोड़ की अतीत की कुछ घटनाओं की जांच के दौरान इस मॉड्यूल का पता चला। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता के मद्देनजर पहले के मामलों से अलग कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग: नेशनल लॉजस्टिक पॉलिसी को मंजूरी, देखिए 3 महत्वपूर्ण निर्णय

 

 

 

 

ताजा समाचार

कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...