एक बार फिर चलाया जाएगा ‘ऑपरेशन क्लीन: योगी

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिए। उन्होंने कहा यूपी में एक बार फिर ‘आपरेशन क्लीन’ चलाया जाएगा। हर जिले के अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाए। अपराध के आधार पर सभी जिलों की लिस्ट …

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिए। उन्होंने कहा यूपी में एक बार फिर ‘आपरेशन क्लीन’ चलाया जाएगा। हर जिले के अपराधियों की लिस्ट तैयार की जाए।

अपराध के आधार पर सभी जिलों की लिस्ट बनाई जाए। हर जिले की लिस्ट की समीक्षा डीजीपी आफिस करेगा। यह अभियान हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधियों के खिलाफ चलाया जाएगा। ‘कानपुर कांड’ के बाद अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।