बाराबंकी: गंदगी और जलभराव के चलते बीमारियों ने डाला डेरा, 50 से अधिक बीमार

अमृत विचार ,हैदरगढ़ /बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के रानीखेर मजरे लाही गांव में गंदगी, जलभराव से करीब पचास से अधिक लोग 10 दिनों पहले से बुखार, खांसी, सिर दर्द से परेशान चल रहे हैं। जिनका इलाज झोलाछाप डॉक्टरों के यहां से चल रहा है लेकिन फायदा नहीं हो रहा है । दिन प्रतिदिन बुखार …

अमृत विचार ,हैदरगढ़ /बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के रानीखेर मजरे लाही गांव में गंदगी, जलभराव से करीब पचास से अधिक लोग 10 दिनों पहले से बुखार, खांसी, सिर दर्द से परेशान चल रहे हैं। जिनका इलाज झोलाछाप डॉक्टरों के यहां से चल रहा है लेकिन फायदा नहीं हो रहा है । दिन प्रतिदिन बुखार खांसी सिर दर्द आदि से लोगों की संख्या बढ़ रही है। यहां के प्रधान प्रतिनिधि गंगा प्रसाद राजपूत ने बताया कि बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के संबंधित कर्मियों को को दी गई हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें-हंसी के हंसगुल्लों से गजोधर भइया ने कमाई करोड़ों की संपति, ऐसी थी राजू श्रीवास्तव की लाइफस्टाइल