जगदानंद सिंह फिर से निर्विरोध चुने गए बिहार RJD अध्यक्ष, लालू के कहने पर लड़ा चुनाव
पटना। वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह मंगलवार को बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश इकाई के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव के निर्वाचन अधिकारी तनवीर हसन ने कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह ने ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, ऐसे में …
पटना। वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह मंगलवार को बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश इकाई के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव के निर्वाचन अधिकारी तनवीर हसन ने कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह ने ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, ऐसे में वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। खास बात यह भी है कि लालू के कहने पर सिंह ने दोबारा चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। चूंकि सिंह ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, इसलिए उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
जगदानंद सिंह नवंबर 2019 में राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। वह अपनी सख्त दिनचर्या और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में कई बदलाव किए, जिससे लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप समेत कई नेता नाराज हो गए थे। सिंह से पहले रामचंद्र पूर्वे करीब एक दशक तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे।
ये भी पढ़ें- ‘आप’ ने BJP से पूछा सवाल, आपके पास सबूत हैं तो CBI, ED किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही?