रामनगर: तस्करों ने रात के अंधेरे में काट डाले चंदन के दो पेड़
रामनगर, अमृत विचार। लकड़ी तस्करों ने बीती रातों रात चंदन के दो पेड़ काटकर ढिकुली जैसे शांत क्षेत्र में अपनी दस्तक का अहसास करा दिया। सीसीटीवी फुटेज में तीन तस्करों की तस्वीर भी कैद हो चुकी है। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की सुबह वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वनकर्मियों ने तस्करों …
रामनगर, अमृत विचार। लकड़ी तस्करों ने बीती रातों रात चंदन के दो पेड़ काटकर ढिकुली जैसे शांत क्षेत्र में अपनी दस्तक का अहसास करा दिया। सीसीटीवी फुटेज में तीन तस्करों की तस्वीर भी कैद हो चुकी है। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की सुबह वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वनकर्मियों ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीण संजय छिम्वाल ने बताया कि सोमवार की देर रात एक बजे के आसपास तस्करों ने उनके घर के पास के बगीचे में चंदन के पेड़ काट दिया। तस्करों की मौजूदगी पर कुत्ते के भौंकने पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह मौके से भाग निकले। मंगलवार सुबह जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो एक पेड़ उनके घर के बाहर कटा हुआ था।
वहीं दूसरा पेड़ राइका ढिकुली के बगल में कटा हुआ था। मुख्य सड़क पर कालेज वाले पेड़ को तो तस्कर ले गए, लेकिन उनके घर के पास वाले पेड़ को जाग होने के कारण तस्कर वहीं छोड़ गए। इस घटना की सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही तस्करों को पकड़ा जाएगा।