हल्द्वानी: प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर काटा हंगामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को परिसर में जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा कि लगातार सीटें बढ़ाने की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को परिसर में जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।

छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा कि लगातार सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे खफा छात्र नेता नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए।

प्राध्यापक डॉ. हीरा सिंह भाकुनी ने छात्रों को प्राचार्य कक्ष पर चढ़ने से रोका, लेकिन स्थिति नियंत्रित न होने पर एहतियातन पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के आने पर छात्र भड़क गए और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

हालांकि, कुछ देर बाद छत पर चढ़े छात्र नीचे उतरे और प्राचार्य का घेराव किया। प्राचार्य से वार्ता के दौरान सभी छात्रों को प्रवेश देने का मामला उठाया। तीन दिन के भीतर सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

ताजा समाचार

कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार में रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले
योगी सरकार लाएगी नई लेदर, फुटवेयर पॉलिसी, विदेशों में एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा 
गोंडा में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच स्कूलों का समय बदला, जान लीजिए टाइमिंग
रामपुर: गर्मी ने ढाना शुरू किया कहर ! नहीं बदला स्कूलों का समय...गश खाकर गिर रहे बच्चे
रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, एक साथ 475 वाहन खड़े होंगे पार्क 
लखीमपुर खीरी: मिली राहत...मानसून के पहले घाघी नाले पर बंधेगा क्षतिग्रस्त बंधा