कानपुर आईटीआई में तीन साल बाद लगेंगी स्मार्ट क्लास में कक्षाएं, पीएसी ने खाली किया भवन

कानपुर, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पांडु नगर में तीन साल बाद स्मार्ट क्लास में कक्षाएं लगेंगी। आईटीआई स्मार्ट क्लास भवन में 2019 लोकसभा चुनाव से पीएसी की कंपनी रुकी थी। जिसे रविवार देर शाम भवन को खाली कर दिया। अगस्त महीने में प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने एसीपी स्वरुप नगर को पीएसी …
कानपुर, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पांडु नगर में तीन साल बाद स्मार्ट क्लास में कक्षाएं लगेंगी। आईटीआई स्मार्ट क्लास भवन में 2019 लोकसभा चुनाव से पीएसी की कंपनी रुकी थी। जिसे रविवार देर शाम भवन को खाली कर दिया। अगस्त महीने में प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने एसीपी स्वरुप नगर को पीएसी से भवन खाली कराने को पत्र लिखा था।
शासन की ओर से स्मार्ट क्लास में प्रशिक्षण देने का निर्देश है। प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले तीन सालों से प्रशिक्षण नहीं हो सका था। अब सभी ट्रेड के छात्रों को शेड्यूल बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर, स्पीकर, डिजिटल बोर्ड और इंटरनेट समेत कई व्यवस्थाएं है। वहां किसी भी ट्रेड की तकनीक को समझाना आसाना होगा। न्यू एज कोर्स के तहत संचालित होने वाले ड्रोन टेक्नीशियन के कोर्स को भी भवन में चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Income Tax Raid: जन राज्य पार्टी के कानपुर कार्यालय व राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर आईटी की रेड, जानें वजह