Income Tax Raid: जन राज्य पार्टी के कानपुर कार्यालय व राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर आईटी की रेड, जानें वजह

कानपुर। शहर में आयकर विभाग ने जनराज्य पार्टी के तीन स्थानों पर छापा मारा है। बुधवार को पार्टी के कार्यालय और राष्ट्रीय अध्यक्ष के घरों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। टीम के अधिकारी काकादेव ,किदवई नगर, केशव नगर में एक साथ जांच करने पहुंचे जिससे हड़कंप मच गया है। चुनाव आयोग द्वारा फेक …

कानपुर। शहर में आयकर विभाग ने जनराज्य पार्टी के तीन स्थानों पर छापा मारा है। बुधवार को पार्टी के कार्यालय और राष्ट्रीय अध्यक्ष के घरों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। टीम के अधिकारी काकादेव ,किदवई नगर, केशव नगर में एक साथ जांच करने पहुंचे जिससे हड़कंप मच गया है। चुनाव आयोग द्वारा फेक पॉलीटिकल पार्टीज की जांच के बाद अब फंडिंग को लेकर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने ऐसे राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो लगातार चंदा वसूल रहे हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में कोई भागीदारी नहीं कर रहे हैं। कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने जनराज्य पार्टी के कार्यालय व राष्ट्रीय आरएस यादव व एक अन्य के घर व दफ्तर पर छापा मारा है।

ये कार्रवाई काकादेव में किदवई नगर वाई ब्लाक में रवि शंकर सिंह यादव और पार्टी कार्यालय केशव नगर डब्लू ब्लाक तथा किदवई नगर में की जा रही है। आरएस यादव जन राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरे व्यक्ति भी पार्टी से ही जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल आयकर विभाग टीम को वह घर पर नहीं मिले हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जन राज्य पार्टी को चार सालों में जन राज्य पार्टी को कुल 11 करोड़ 50 लाख 25 हज़ार 145 रुपये चंदे के रूप में पूरे देश से मिला। चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई देश में 173 स्थानों पर चल रही है।

कानपुर में जन राज्य पार्टी के इन जगह की गई कार्रवाई
1. जन राज्य पार्टी 127/673, डब्ल्यू ब्लॉक, केशव नगर, कानपुर
2. रविशंकर सिंह यादव 128/5, वाई ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर
3. अभिषेक कृष्ण, 117/पी132 काकादेव।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आईटीआई में अब तक 795 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में लिया प्रवेश