मथुरा: बरसाना पुलिस ने भडौखर जंगल में अवैध हथियार बनाने की पकड़ी फैक्ट्री

अमृत विचार मथुरा। बरसाना पुलिस ने गांव भडौखर के जंगल में संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकडी है। पुलिस ने यहां भारी मात्रा में बने तथा अधबने हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही हथियारों का निर्माण करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने बताया कि …

अमृत विचार मथुरा। बरसाना पुलिस ने गांव भडौखर के जंगल में संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकडी है। पुलिस ने यहां भारी मात्रा में बने तथा अधबने हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही हथियारों का निर्माण करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने बताया कि अवैध हथियारों का निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत बरसाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार क गांव भडौखर के जंगल में अवैध हथियार निर्माण की सूचना मिली। थाना प्रभारी ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

सीओ राम मोहन शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रमोद पवार, चौकी प्रभारी हाथिया अरविंद पौनियां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने यहां से तीन अदद तमंचा 315 बोर, छह अर्धनिर्मित पौना, एक अर्धनिर्मित तमंचा देशी एवं 110 कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।

साथ ही हथियार बना रहे बरसाना के गांव भडौखर निवासी रमेश पुत्र चेतराम, राधाकृष्ण पुत्र बहोरी व गजेन्द्र पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डिमांड के हिसाब से हथियार तैयार किए जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए यह कार्य छिपकर किया जाता है। हथियारों को उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा में सप्लाई किया जाता है । सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: युवक की हत्या के आरोप में दो महिला गिरफ्तार, नामजदों की तलाश में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Hockey Pro League : भुवनेश्वर में अगले महीने प्रो लीग मैचों के साथ सत्र का आगाज करेंगी भारतीय हॉकी टीमें
IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी