UP विधानसभा का मॉनसून सत्र: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, अखिलेश के पैदल मार्च को राजभर ने बताया-नौटंकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद आज सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। मगर विधानपरिषद की कार्यवाही श्रद्धांजलि देने के बाद चलेगी। बता दें कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद आज सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। मगर विधानपरिषद की कार्यवाही श्रद्धांजलि देने के बाद चलेगी।

बता दें कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों और कानून व्यवस्था की बदहाली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य ने सोमवार को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला।

वहीं, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अलग से प्रदर्शन करेगी। रालोद के विधायक सदन शुरू होने से पहले विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किसानों के मुद्दे, लखीमपुर में बहनों की रेप-हत्या और महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पैदल मार्च में शामिल विधायकों और विधान परिषद सदस्य के हाथों में तख्तियां होंगी, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के शोषण, कानून व्यवस्था की बदहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गड़बड़ी, बिजली संकट, किसानों नौजवानों के साथ हो रहे अन्याय से जुड़े मुद्दों का उल्लेख होगा। यह पदयात्रा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर राजभवन और जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने से गुजरेगी।

गौरतलब है कि सपा विधायकों को पिछली 14 से 18 सितंबर तक विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करना था, लेकिन प्रशासन ने विभिन्न आदेशों का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, जिसके बाद पार्टी ने अपना कार्यक्रम निरस्त करते हुए पर यात्रा निकालने का फैसला किया था।

ओम प्रकाश राजभर का तंज
समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व साथी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा है। दरअसल, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों और कानून व्यवस्था की बदहाली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य सोमवार को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च कर विधानमंडल सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसी को लेकर राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है।

सुभापसा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव केवल दिखावे के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह केवल एक ड्रामा है। अभी तक क्यों सो रहे थे? जमीर हमारा नहीं इन सब का मर गया है।ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि राजभर के लिए बीजेपी क्या सभी के दरवाजे खुले हैं, जब चाहें जाकर मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मानसून सत्र: आमने-सामने होंगे सीएम योगी और अखिलेश, थोड़ी देर में पैदल मार्च करेंगे सपा विधायक