कानपुर: सांसद को लाल इमली श्रमिकों ने सौंपा ज्ञापन, बोले -लाइट लगवाने की जगह वेतन दिलवा देते

कानपुर, अमृत विचार। लाल इमली श्रमिकों ने रविवार को एक बार फिर बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन किया। पैदल मार्च निकाल नारेबाजी करते श्रमिकों ने परिवार के साथ सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पहुंचे। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। इसदौरान मजदूरों ने नारेबाजी की, और बकाया का 40 महीने का वेतन …

कानपुर, अमृत विचार। लाल इमली श्रमिकों ने रविवार को एक बार फिर बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन किया। पैदल मार्च निकाल नारेबाजी करते श्रमिकों ने परिवार के साथ सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पहुंचे। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। इसदौरान मजदूरों ने नारेबाजी की, और बकाया का 40 महीने का वेतन मांगा। जिस पर सांसद ने श्रमिकों को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया।

परिवार के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे मजदूरों के साथ घरेलू महिलाएं भी शामिल रही। प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि पिछले 40 महीने से वेतन ना मिलने के कारण मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं । मजदूरो के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है । मजदूरो ने कहा कि कई बार मांग की गई लेकिन उन्हें अब तक वेतन नहीं मिल सका है ।

श्रमिक नेता अभय सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च करके लाल इमली में लाइटिंग का काम कराया गया है। इस धन से मजदूरों को वेतन दे दिया जाता तो उनके आवश्यक कार्य पूर्ण हो सकते थे। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से मजदूरों की हालत खराब हो गई है उनकी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है। घर की हालत खराब है। विरोध कर रहे श्रमिकों को सांसद ने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही श्रमिकों की समस्या दूर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-संभल : लबों पर लब्बेक या हुसैन की सदाओं के बीच निकला चेहल्लुम का जुलूस