चीन में भीषण सड़क हादसा, 27 लोगों ने गंवाई जान, 20 घायल

गुइयांग। चीन के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 27 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। काउंटी के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने …

गुइयांग। चीन के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 27 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

काउंटी के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि एक बस आत तड़के संदू शुई स्वायत्त काउंटी में एक राजमार्ग खंड पर चल रही थी। इस दौरान बस अचानक पलट गई। बस में 47 लोग सवार थे। इस हादसे में 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन में लोहे की खदान में पानी भर जाने के कारण 14 लोगों की मौत, एक लापता
चीन में इस महीने की शुरुआत में लोहे की एक खदान में पानी भर जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। चीनी प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तांगशान शहर की सरकार ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान समाप्त हो गया है और दो सितंबर को खदान में पानी भर जाने के कारण का पता लगाया जा रहा है। यह खदान हेबेई प्रांत में बीजिंग से 160 किलोमीटर पूर्व में है। हेबेई में बड़ी मात्रा में लौह अयस्क और इस्पात पाया जाता है।

ये भी पढ़ें : ठीक से हिजाब न पहनने पर पुलिस ने दी खौफनाक सजा, थम गई 22 साल की महसा की सांसें

ताजा समाचार