रायबरेली: बरसात में ढह गई मकान की छत, मासूम की मौत, तीन घायल

रायबरेली: बरसात में ढह गई मकान की छत, मासूम की मौत, तीन घायल

रायबरेली। शुक्रवार की सुबह शहर से जुड़े मुरैयापुर में एक मकान की छत अचानक बरसात के कारण ढह गई। जिसमे एक महिला और उसके तीन बच्चे दब गए । इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा शुक्रवार की सुबह करीब नौ …

रायबरेली। शुक्रवार की सुबह शहर से जुड़े मुरैयापुर में एक मकान की छत अचानक बरसात के कारण ढह गई। जिसमे एक महिला और उसके तीन बच्चे दब गए । इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

यह हादसा शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ है। घर के सभी लोग एक कमरे में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। उसी समय कमरे की जर्जर छत बरसात के कारण अचानक भरभरा कर ढह गई। जिसके कारण उसके मलवे में महिला मंजू देवी (42 वर्ष), तीन बच्चे रजनी (6वर्ष), रजत (10 वर्ष) और रजनीश ( ढाई वर्ष) दब गए। छत गिरने के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों ने एकजुट होकर मलवे को हटाया और उसमे दबे हुए लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां मासूम रजनीश की मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मासूम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ेंकानपुर : जर्जर मकान गिरने से युवक की मौत, दो घायल

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज