काशीपुर: छात्रों ने रखी कनेक्टिविटी दुरुस्त कराने की मांग

काशीपुर, अमृत विचार। छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजकर इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त कराने की मांग की। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेता फैज़ुल रहमान चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को संबोधित ज्ञापन प्रचार्य डॉ. चंद्र राम को सौंपा। जिसमें कहा गया कि नए छात्रों को प्रवेश का सत्यापन कराने …
काशीपुर, अमृत विचार। छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजकर इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त कराने की मांग की। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेता फैज़ुल रहमान चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को संबोधित ज्ञापन प्रचार्य डॉ. चंद्र राम को सौंपा।
जिसमें कहा गया कि नए छात्रों को प्रवेश का सत्यापन कराने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दो-तीन दिन इसी प्रक्रिया में निकलते जा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही इंटरनेट कनेक्टिविटी सुचारू कर प्रवेश के सत्यापन की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विवेक शर्मा, मो. अनस, अमनदीप, सूरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।