रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बारिश ने धोया मैच, स्टेडियम से वापस लौटी टीमें
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में बुधवार को इंडिया और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कल रात दो बजे से अभी तक 64 मिमी हुई बारिश की वजह से स्टेडियम में पानी भर गया। आउटफील्ड गीली होने के कारण बिना गेंद फेंके ही मैच रद हो गया। इससे …
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में बुधवार को इंडिया और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कल रात दो बजे से अभी तक 64 मिमी हुई बारिश की वजह से स्टेडियम में पानी भर गया। आउटफील्ड गीली होने के कारण बिना गेंद फेंके ही मैच रद हो गया। इससे बाद मैदान से जहां दर्शन मायूस लौट गए वहीं स्टेडियम से टीमें भी वापस हो गईं। इससे पहले पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि मैच को शुरु करने से पहले मैदान को सुखाने में 4 घंटे को समय लगता। इस दौरान अगर बीच में पानी गिरता तो परेशानी खड़ी हो जाती।
यह भी पढ़ें –काशीपुर: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे मालगाड़ी इंजन के दो पहिए