हरिद्वार: स्वामी स्वरूपानंद के उत्तराधिकारियों पर संत समाज ने जताया विरोध

हरिद्वार, अमृत विचार। ज्योतिर्मठ और द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों के तौर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी सदानंद सरस्वती की घोषणा का संत समाज ने विरोध जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और अखिल भारतीय संत समिति ने घोषणा के तौर-तरीकों को संत परंपरा के विरुद्ध और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना …

हरिद्वार, अमृत विचार। ज्योतिर्मठ और द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों के तौर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी सदानंद सरस्वती की घोषणा का संत समाज ने विरोध जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और अखिल भारतीय संत समिति ने घोषणा के तौर-तरीकों को संत परंपरा के विरुद्ध और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है। समिति ने इसे अवैध करार देते हुए मान्यता देने से इंकार कर दिया है।

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और जीवनदीप आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराधिकारी की घोषणा (रस्म पगड़ी) कार्यक्रम, गृहस्थ में तेरहवीं के दिन और संत समाज में षोडषी यानी सोलहवें दिन होने वाले समारोह में की जाती है। ब्रह्मलीन गुरु को समाधि देने के समय इस तरह आनन-फानन में ऐसा करना किसी षडयंत्र का हिस्सा जान पड़ता है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का भी समर्थन प्राप्त है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (निरंजनी) के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इसे संत परंपरा के खिलाफ बताया।

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ज्योतिर्मठ और द्वारका-शारदा पीठ पर एकाधिकार को लेकर स्वामी स्वरूपानंद का कुछ संतों के साथ विरोध-विवाद था। ज्योतिर्मठ का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में न्यायालय के अंतिम निर्णय से पहले नई नियुक्ति की घोषणा न्यायालय की अवमानना है।

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि स्वरूपानंद सरस्वती ने न तो अपनी वसीयत लिखी थी और न ही किसी उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा ही की थी। ऐसे में आनन-फानन में इच्छापत्र का हवाला देते हुए इस तरह की घोषणा गले नहीं उतरती है।

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, 22 दुकानें सील, पीड़ितों से की मुलाकात
Noida fire incident: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंए का गुबार, दूर तलक दिखाई दे रहीं लपटें  
Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार