गौतमबुद्ध नगर: घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार में मिस्त्री ने लगा दी आग, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
गौतमबुद्ध नगर। नोए़डा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया हैं। मामले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। दरअसल यह मामला नोएडा शहर के एक घर के सामने का है जहां एक व्यक्ति ने खड़ी मर्सिडीज कार में आग लगाकर भाग गया। आग लगाने की पूरी …
गौतमबुद्ध नगर। नोए़डा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया हैं। मामले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। दरअसल यह मामला नोएडा शहर के एक घर के सामने का है जहां एक व्यक्ति ने खड़ी मर्सिडीज कार में आग लगाकर भाग गया। आग लगाने की पूरी वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक व्यक्ति पहले बाइक से आता है जो पहले ही हेलमेट पहने हुए था वो व्यक्ति हेलमेट पहने हुए ही बाइक को खड़ी करके मर्सिडीज कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाता है और फिर वहां से फरार हो जाता है। कार में आग लगने की घटना को लेकर कार के मालिक ने नोएडा पुलिस से इस घटना कि शिकायत की है और सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानें क्या थी वजह
बता दें कि यह घटना नोएडा शहर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक कार मालिक ने कार को अपने घर के सामने ही पार्क किया हुआ था। कार हमेशा की तरह पार्किंग में खड़ी थी कि तभी अचानक एक बाइक सवार ने उसमें आग लगा दी। जब मामले की तफ्तीश की गई तो पता चला कि जिस कार में आग लगाई गई, उसके मालिक ने कुछ समय पहले ही अपने घर में टाइल्स लगवाने का काम करवाया था और वो टाइल्स लगाने वाले मजदूर को उनके पैसे नहीं दे रहा था।
मजदूर लगातार पैसों की मांग कर रही थी इससे गुस्साए वेंडर कार में ही आग लगा दी। जबकि बाइक सवार हेलमेट लगाकर ही पूरी वारदात को अंजाम देता है जिससे कोई उसकी पहचान ना कर सके। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी।
मामले को लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। कार मालिक ने मजदूरों के पैसे नहीं दिए थे और उनसे टाइल्स लगवाने का काम करवा लिया था जिससे गुस्साए वेंडर ने उसकी मर्सिडीज कार में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें-मिस्त्री की मौत की जांच में अधिकारियों के साथ कर रहे हैं सहयोगः मर्सिडीज